जिला अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा लगाए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का आज( गुरूवार) चिकित्सा मंत्री करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
हनुमानगढ़, । जिला अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का गुरूवार को चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा वर्चुलअल लोकार्पण करेंगे। पीएमओ डॉ दीपकमित्र सैनी ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम सुबह 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। जयपुर से चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा और चिकित्सा राज्य मंत्री श्री सुभाष गर्ग इस प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद मेघवाल और हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुडेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
श्री सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल में ये ऑक्सीजन प्लांट बैंगलुरू की टाटा एडवांस कंपनी द्वारा लगाया गया है। इसमें सिविल वर्क एनएचएआई के द्वारा करवाया गया है। जनरेटर की सुविधा एनएचएम द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस ऑक्सीजन प्लांट से 1 हजार लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट जनरेट होगी। कुल करीब 195 सिलेंडर प्रतिदिन ये जनरेट करेगा और वह सर्कुलेट की जा सकेगी। इसमे ऑक्सीजन को रिजर्व नहीं रख सकते।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे