वोटर हेल्पलाईन ऐप का प्रशिक्षण सम्पन्न
श्रीगंगानगर,। निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार 11 व 12 अक्टूबर को न्यू वोटर ईएलसी प्रभारी (कॉलेज) व फयूचर वोटर ईएलसी प्रभारियों, संस्था प्रधानों (स्कूल) का वोटर हेल्पलाईन ऐप का प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग और वेबेक्स पोर्टल के माध्यम से सम्पन्न करवाया गया।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि स्वीप प्रकोष्ठ के रमन कुमार असीजा से श्री सुरेन्द्र कुमार टोकसिया एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से सुश्री सरनजीत कौर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वोटर हेल्पलाईन ऐप की उपयोगिता, प्रक्रिया के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये उक्त अभियान के दौरान अत्याधिक मतदाताओं को जोड़ने एवं पलायन/मृत्यु के कारण हटाये जाने वाले मतदाता संबंधी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। वेबेक्स के माध्यम से बड़ी संख्या में ईएलसी प्रभारी व संस्था प्रधान प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे