अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022
9 जनवरी 2022 को होगी प्रवेश परीक्षाआवेदन निर्धारित तिथि 26 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक
श्रीगंगानगर, । अखिल भारतीय सैनिक स्कूल झुुुंझुनू में स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 के लिये आवेदन ऑनलाईन जमा होने प्रारम्भ हो गये है।
प्रधानाचार्य कर्नल श्री अनुराग महाजन ने बताया कि सैनिक स्कूल झुंझुनू देश का 27 वां सैनिक स्कूल है जो रक्षा मंत्रालय द्वारा दोरासर गांव में स्थापित है। सैनिक स्कूलों में कैडेट्स को भारतीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिये शैक्षणिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार किया जाता है। सैनिक स्कूल में आगामी सत्रा कक्षा 6 में 100 सीटों में (90) बालक व 10 बालिका सीटों के लिये प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा।
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिये ऑनलाईन आवेदन शुरू है तथा 26 अक्टूबर 2021 तक स्वीकार किये जायेंगे। सीटों का आरक्षण, उम्र, योग्यता इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां एनटीए की वेबसाईटः https://aissee.nta.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन निर्धारित तिथि 26 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक किया जा सकेगा। 9 जनवरी 2022 को परीक्षा ली जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे