Advertisement

Advertisement

पूर्व में डिफाल्टर ऋणियों को डिफाल्टर श्रेणी से बाहर कर नया ऋण स्वीकृति दिलवाई

 प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021

पूर्व में डिफाल्टर ऋणियों को डिफाल्टर श्रेणी से बाहर कर नया ऋण स्वीकृति दिलवाई

हनुमानगढ़, ।प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत टिब्बी की ग्राम पंचायत मल्लड़खेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। टिब्बी एसडीएम श्री मांगीलाल ने बताया कि शिविर का प्रचार प्रसार सुनकर ग्राम पंचायत मल्लड़खेडा के दयालाराम पुत्र साहबराम निवासी 02 एनजीआर भी शिविर में पहुंचे औऱ अपनी समस्या बताई। दयालाराम ने बताया कि उनका ग्राम सेवा सहकारी समिति मल्लड़खेडा में खाता डिफाल्टर हो गया है। इस पर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार इनके खाते को डिफाल्टर श्रेणी से बाहर कर नया ऋण स्वीकृति का आवेदन शिविर में करवाया गया। शीघ्र ही श्री दयालाराम को नया ऋण स्वीकृत हो जाएगा। श्री दयालाराम ने हर्षित होते हुए राज्य सरकार को ऐसे अभियान चलाने पर धन्यवाद दिया एवं कहा कि आयोजित शिविर में मेरा काम हुआ। इससे मुझे काफी प्रसन्नता हुई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement