आबादी भूमि के 9 पट्टे, 6 जन्म प्रमाण पत्र और 10 मनरेगा जॉब कार्ड मौके पर ही किए जारी

 प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021

आबादी भूमि के 9 पट्टे, 6 जन्म प्रमाण पत्र और 10 मनरेगा जॉब कार्ड मौके पर ही किए जारी
रावतसर की ग्राम पंचायत बिसरासर में लगे शिविर को लेकर एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी ने दी जानकारी


हनुमागढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत रावतसर की ग्राम पंचायत बिसरासर में सोमवार को शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्मयिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। एसडीएम रावतसर श्रीमती शिवा चौधरी ने बताया कि शिविर में मौके पर 9 पट्टे आबादी भूमि में, 6 जन्म प्रमाण पत्र, 10 मनरेगा जॉब कार्ड मौके पर ही जारी किए गए व राउमावि बिसरासर में साढे तीन लाख व राउप्रावि ढाणी लेघान के लिए साढ़े तीन लाख की यानि कुल 7 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी मौके पर जारी की गई। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।  जिसमें विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार छाबड़ा व अन्य विभागों के अधिकरी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ