पुलिस कार्मिकों के परिवार के लिए सिलाई कार्य प्रशिक्षण गुरुवार से
पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार करेंगे अध्यक्षता
बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अल्प आय पुलिस कार्मिकों के परिवार के सदस्यों के लिए सिलाई कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमार गुरुवार प्रातः 10 बजे आरसेटी परिसर में इसकी शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम में श्रीमती वर्षा, एसकेआरएयू की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. सीमा त्यागी मौजूद रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार होंगे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएलएल पुरोहित ने बताया कि एसबीआई द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 30 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत बैंक द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अुनसार लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आरसेटी निदेशक एलसी वर्मा ने बताया कि तीस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण सामग्री तथा डे-बोर्डिंग की व्यवस्था भारतीय स्टेट बैंक द्वारा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे