Advertisement

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने किया गुरुसर मोडिया में शिविर का दौरा

 प्रशासन गांवों के संग अभियान


संभागीय आयुक्त ने किया गुरुसर मोडिया में शिविर का दौरा
आश्रितों को दो-दो लाख के चेक व दो ट्रायसिकल भेंट कीं
श्रीगंगानगर,। संभागीय आयुक्त बीकानेर श्री भवरलाल मेहरा ने गुरुसर मोडियाँ, सूरतगढ़ में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने वहां राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत रोशनी पत्नी स्व. सतपाल निवासी गाँव रायावाली, माया देवी पत्नी स्व. रामस्वरूप को
दुर्घटना में हुई शारीरिक क्षति के एवज़ में दो-दो लाख रूपये के दो चेक वितरित किए।
उन्होंने पालनहार योजना के तहत केशवीर सिंह पुत्र जगसागर सिंह, निवासी 32 एमओडी व हरप्रीत कौर पुत्री श्री राम सिंह 26 एमओडी सूरतगढ़ को दो ट्रायसिकल भी भेंट की तथा स्वयं वहाँ सात पट्टे वितरित किए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली व हेल्प डेस्क को उन्नत करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि आम जन को राहत पहुँचाना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। इस शिविर में 30 पट्टे दिये गए व 55 पेंशन  प्रकरण भी निबटाए गए। इस शिविर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री कपिल यादव व अन्य उनके साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement