Advertisement

Advertisement

ट्राइसाइकिल नहीं मिलने से पिछले छह महीने से परेशान था दिव्यांग घनीराम, शिविर में मौके पर ही मिल गई

 ट्राइसाइकिल नहीं मिलने से पिछले छह महीने से परेशान था दिव्यांग घनीराम, शिविर में मौके पर ही मिल गई





हनुमानगढ़, । प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत भादरा की ग्राम पंचायत न्यांगल में लगा शिविर  नोहर तहसील की ग्राम पंचायत उज्जलवास के दिव्यांग घनीराम पुत्र जगदीश के लिए बड़ी राहत लेकर आया। दरअसल घनीराम पिछले छह महीनों से ट्राइसाइकिल के लिए चक्कर काट रहे थे। लेकिन उन्हें ट्राईसाइकिल नहीं मिल पाई। इससे उन्हें रोजमर्रा के कार्य करने में भी दिक्कत आ रही थी। सोमवार को जब घनीराम भादरा की ग्राम पंचायत न्यांगल में पहुंचे तो एसडीएम ने दिव्यांग को बीसीएमओ के पास रिपोर्ट के लिए भेजकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जरिए मौके पर ही ट्राईसाइकिल दिलवा दी। ट्राई साइकिल देने के दौरान एडीएम श्री भागीरथ,एसडीएम श्रीमती शकुंतला चौधरी,विकास अधिकारी श्री सुरेश कुमार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनजीत ढाका, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र उपस्थित रहे।
                                 दिव्यांग घनीराम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि वे पिछले छह महीने से ट्राईसाइकिल नहीं मिल पाने से परेशान थे। शिविर में आतेे ही उन्हें बीसीएमओ के जरिए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जरिए ट्राई साइकिल मौके पर ही मिल गई। इसके लिए शिविर प्रभारी और राज्य सरकार दोनों का वे आभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होने अन्य लोगों सेे भी अपील करते हुए कहा कि वे ग्राम पंचायत में शिविर लगने पर शिविर में जरूर जाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement