Advertisement

Advertisement

अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी तारीख संगरिया में 10 नवंबर और हनुमानगढ़ में 11 नवंबर की तय

 भारतमाला परियोजना अंतर्गत अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी हेतु संगरिया और हनुमानगढ़ में मौका मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

फसल कटाई को लेकर 15 अक्टूबर तक का पर्याप्त समय दिया गया है, अब भी फसल खड़ी हो तो एक दो दिन में काट लें- जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने संबंधित किसानों से किया अनुरोध
अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी तारीख संगरिया में 10 नवंबर और हनुमानगढ़ में 11 नवंबर की तय

हनुमानगढ़,। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार को एक आदेश जारी कर भारतमाला परियोजना के अंतर्गत इकोनॉमिक कॉरिडोर अमृतसर- कांडला को लेकर संगरिया और हनुमानगढ़ तहसील में अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी की आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित उपखंड अधिकारियों को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने आदेश में संगरिया तहसील के चक 3 एनजीआर, 4 एनजीआर, 16 एमकेएस, 15 एमकेएस, 17 एमकेएस, 19 एफटीपी, 20 एफटीपी में अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी तारीख 10 नवंबर और हनुमागढ़ तहसील के चक 37 एनजीसी, 38 एनजीसी, 8 एचएमएच, 9 एचएमएच, 10 एचएमएच,-1, 11 एचएमएच, 10 एचएमएच-2, 12 एचएमएच, 14 एचएमएच, 16 एसएसडब्ल्यू में अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी तारीख 11 नवंबर तक की गई है। आदेश में लिखा गया है कि  संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे अवाप्त भूमि का कब्जा सुपुर्दगी की कार्यवाही के दौरान मौका पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखाना सुनिश्चित करेंगे।
                              जिला कलक्टर ने सभी संबंधित किसानों से अनुरोध किया है कि उन्हें फसल कटाई को लेकर 15 अक्टूबर तक का पर्याप्त समय दे दिया गया है। अगर फिर भी संबंधित किसी काश्तकार की फसल खड़ी हो तो उसे एक दो दिन में काट ले ताकि अवाप्त भूमि का कब्जा एनएचएआई को तय समयानुसार सुपुर्द किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement