Advertisement

Advertisement

आज 234 केन्द्रों पर होगा टीकारकण, जिला मुख्यालय पर 6 केन्द्र घर-घर दस्तक कार्यक्रम शुरू

 कोविड-19 टीकाकरण अभियान

आज 234 केन्द्रों पर होगा टीकारकण, जिला मुख्यालय पर 6 केन्द्र
घर-घर दस्तक कार्यक्रम शुरू
श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 9 नवम्बर 2021 मंगलवार को जिले के विभिन्न 234 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 6 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। सभी 234 केन्द्रों पर ऑफलाईन टीकाकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण जरूर करवाएं। जिन नागरिकों की दूसरी डोज ड्यू है, वे दूसारी डोज का टीकाकरण करवाएं।
आरसीएचओ डॉ0 एच.एस. बराड ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय, अर्बन पीएचसी नम्बर-2, अशोकनगर, गुरूनानक बस्ती, पुरानी आबादी तथा यूपीएचसी वार्ड 4 व 5  में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। प्रथम डोज के लिए 11422 तथा द्धितीय डोज के लिए 16252 डोज उपलब्ध है। डॉ0 बराड़ ने बताया कि कोविड-19 के दौरान टीकाकरण अभियान में जिन नागरिकों ने प्रथम या द्धितीय डोज का टीकारकण नही करवाया है, ऐसे नागरिकों की पहचान घर-घर जाकर की जा रही है तथा उन्हे नजदीक के केन्द्र पर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीकाकरण किया जाएगा।
-----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement