Advertisement

Advertisement

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 250 मीटर पाइपलाइन मौके पर ही बिछाई, समझाइश से विवाद का किया पटाक्षेप

 जल जीवन मिशन के अंतर्गत 250 मीटर पाइपलाइन मौके पर ही बिछाई, समझाइश से विवाद का किया पटाक्षेप


हनुमानगढ़, । प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत सोमवार को रावतसर तहसील की ग्राम पंचायत 29 डीडब्ल्यूडी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम रावतसर श्रीमती शिवा चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किसानों के खेत मेें से पाइप लाइन बिछाने और एक साथ खुदाई इत्यादि को लेकर ग्रामीणों में रोष था।  प्रशासन द्वारा समझाईस कर कैम्प प्रारम्भ करवाया गया तथा जल जीवन मिशन हर घर में नल से शुद्ध जल योजना के तहत ग्राम कार्य योजना का सफल अनुमोदन विधायक श्री श्री धमेन्द्र मोची,  उपखण्ड अधिकारी श्रीमती शिवा चौधरी पीएचईडी के अधिशासी अभियंता व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाकर काफी समय से लम्बित शुद्ध पेयजल व पाइप लाइन से संबंधित विवाद का निस्तारण अभियान के तहत करवा कर पाईपलाईन बिछाने के कार्य का श्रीगणेश किया गया। कैंप समाप्ति तक लगभग 250 मीटर पाईपलाईन बिछा दी गई । शेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा ।
-----------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement