Advertisement

Advertisement

65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक हैण्डबॉल प्रतियोगिता शुरू राज्य की 51 टीमें भाग ले रही है

 65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक हैण्डबॉल प्रतियोगिता शुरू

राज्य की 51 टीमें भाग ले रही है


लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैः विधायक श्री गौड़
स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता हैः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, । राजस्थान में खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विधालय हैण्डबॉल प्रतियोगिता 2021-22 का भव्य आगाज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सोमवार को खालसा शिक्षण संस्थान के खेल मैदान में हुआ।
इस अवसर पर गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने 65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विधालय हैण्डबॉल प्रतियोगिता 2021-22 की शुभारम्भ की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अनुपम धींगड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नम्बर 4 की मेजबानी एवं गंगानगर जिले को मेजबानी मिलने पर भी आभार व्यक्त किया तथा अन्य जिलों से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।
श्री गौड़ ने कहा कि राजस्थान के अन्य जिलों से खिलाड़ी अपनी मिट्टी की खुशबू लेकर गंगानगर पहुंचे है। उन्होंने शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सैकड़ों बेटियां आज गंगानगर आई है, इससे हमें एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का जितना महत्व है, उससे ज्यादा खेलों का भी महत्व है। बेटियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि अगर बेटे कुल के दीप है तो बेटियां समाज की आन-बान और शान है, इनके बिना समाज अधूरा है। श्री गौड़ ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। खिलाड़ियों द्वारा मेडल प्राप्त करने पर सरकारों द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेल का बढ़ावा दे रही है। बेटियां शिक्षा में आगे बढ़े, इसको लेकर लेपटॉप, साईकिल तथा स्कूटी दी जाती है।
विद्यालय विकास के लिये 11 लाख दिये
गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कार्यक्रम के दौरान अनुपम धींगड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नम्बर 4 में अध्ययनकक्ष निर्माण के लिये 11 लाख रूपये की राशि देने की अनुशंषा की। यह राशि स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधालय विकास में खर्च की जायेगी। विधालय के शिक्षकों द्वारा अध्ययनकक्ष निर्माण को लेकर कई बार आग्रह किया था।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि गंगानगर जिले में 65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विधालय हैण्डबॉल प्रतियोगिता 2021-22 के आयोजन के अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ियों का जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया गया। जिला कलक्टर ने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्रा का शानदार आगाज होने पर धन्यवाद दिया तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ खेल का बहुत महत्व है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है।
जिला कलक्टर ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को किसी न किसी खेल से अवश्य जोड़े, जिससे वे अनुशासन में रहकर देश के अच्छे नागरिक बनेंगे। स्वस्थ जीवन जीने के लिये भी खेल का अपना अलग महत्व है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल में अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिले, राज्य व देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि इस जिले से भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। जिला कलक्टर ने कहा कि नशे की प्रवृति को त्यागने के लिये खेल भी मद्दगार है।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के वॉलिंटियर ने डीओ स्काउट श्री संदीप मांझू व डीओ मीनू रानी व सचिव वेद के नेतृत्व में अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग बीकानेर के संयुक्त निदेशक श्री तेजा सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणजीत सिंह व ब्रिजेशकांत शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, खेल के कोच, खिलाड़ियों व अभिभावक उपस्थित थे।
दीप प्रज्ज्वलन, ध्वजा रोहण व मशाल के साथ खेल की शुरूआत
गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ व जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने 65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्चमाध्यमिक विधालय हैण्डबॉल प्रतियोगिता 2021-22 के आयोजन के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ-साथ खेल के ध्वज का ध्वजारोहण किया व उपस्थित सभी खिलाड़ी टीमों का परिचय किया। खिलाड़ियों की ओर से मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया।
65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विधालय हैण्डबॉल प्रतियोगिता 2021-22 में 17 वर्ष आयु वर्ग की विभिन्न जिलों से 26 टीमें तथा 19 वर्ष आयु वर्ग की 25 टीमें गंगानगर पहुंची है। 19 वर्षीय खेल के लिये 353 छात्राएं तथा 17 वर्षीय खेल के लिये 403 छात्राएं राजस्थान के विभिन्न जिलों से गंगागनर पहुंची है।
इन जिलों की रहेगी भागीदारी
65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विधालय हैण्डबॉल प्रतियोगिता 2021-22 जो 8 नवम्बर से 13 नवम्बर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चितौड़गढ़, चुरू, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमन्द, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, सवाईमाधोपुर व श्रीगंगानगर की टीमें भाग लेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement