7 नवम्बर से चलेगी चार पेसेंजर ट्रेन
श्रीगंगानगर, । कोरोना काल के समय बंद की गई ट्रेनों का संचालन लगभग किया जा चुका है। इसके अलावा शेष बची कुछ ट्रेनों में से चार पेसेंजर ट्रेन आगामी 7 नवम्बर से संचालित की जायेगी। जेडआरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों को शुरू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। इस पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्राी एवं सांसद श्री निहालचंद ने उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा से फोन पर बात कर इन ट्रेनों को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की थी।उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर रेल मण्डल की गाड़ी संख्या 04779 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ श्रीगंगानगर से प्रातः 4.20 बजे रवाना होकर प्रातः 7.10 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी व वापसी में गाड़ी संख्या 04780 सूरतगढ़ से रात्रि 8.10 बजे रवाना होकर रात्रि 11.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04768 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर से प्रातः 11.25 बजे रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे हनुमानगढ़ पहुंचा करेगी व गाड़ी संख्या 04769 हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर प्रातः 7.15 बजे हनुमानगढ़ से रवाना होकर 8.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। गाड़ी संख्या 04776 हनुमानगढ़-सादुलपुर दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन से रवाना होकर सायं 6 बजे सादुलपुर पहुंचने के बाद गाड़ी संख्या 04775 सादुलपुर-हनुमानगढ़ सायं 7.15 बजे सादुलपुर से रवाना होकर रात्रि 11.30 बजे हनुमानगढ़ पहुंचा करेगी। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 09747 सूरतगढ- अनूपगढ़ सूरतगढ़ से प्रातः 4.20 बजे रवाना होकर प्रातः 6.05 बजे अनूपगढ़ पहुंचने के बाद गाड़ी संख्या 09748 अनूपगढ़ से प्रातः 6.30 बजे रवाना होकर 8.20 बजे सूरतगढ़ जंक्शन पहुंचा करेगी।
-------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे