प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर जिला कलेक्टर ने लगाए पर्यवेक्षण अधिकारी
हनुमानगढ़, । प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के प्रभावी पर्यवेक्षण व नियंत्रण हेतु जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलक्टर के द्वारा जारी आदेशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक असीजा को नगर पालिका भादरा, डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा को नगर पालिका संगरिया, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया को हनुमानगढ़ नगर परिषद, एडीएम नोहर को नोहर व रावतसर नगर पालिका, और डीएसओ श्री राकेश न्यौल को पीलीबंगा नगर पालिका का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के द्वारा संबंधित वार्डों में आयोजित किये जा रहे शिविरों का संघन निरीक्षण करें एवं प्रत्येक निरीक्षण करने के दौरान की वस्तु स्थिति एवं शिविर की प्रगति में सुधार के सुझाव सहित पालना रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे