आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में की जाएगी उचित मूल्य की रिक्त व अतिरिक्त दुकानों का आवंटन

 आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में की जाएगी उचित मूल्य की रिक्त व अतिरिक्त दुकानों का आवंटन  


हनुमानगढ़,। उचित मूल्य दुकानों की रिक्त व अतिरिक्त दुकानों से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर दुकान आवंटन करने बाबत आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 16 नवंबर से 18 नवंबर 2021 तक डीएसओ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिला रसद अधिकारी श्री राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि ये बैठक तहसील अनुसार अलग अलग दिन आयोजित की जाएगी।  हनुमानगढ़ तहसील के लिए ये बैठक 16 नवंबर, टिब्बी तहसील के लिए 17 नवंबर और संगरिया तहसील के लिए 18 नवंबर को ये बैठक जिला रसद कार्यालय में प्रातः 11ः30 बजे आयोजित की जाएगी। श्री न्यौल ने बताया कि हनुमानगढ़, संगरिया व टिब्बी तहसील के आवेदनकर्ताओं को अलग से नोटिस से सूचित किया गया है। फिर भी किसी को सूचना प्राप्त नहीं होने पर जिन आवेदनकर्ताओं के द्वारा आवेदन भरे गए हैं। वे संबंधित तहसील अनुसार बैठक में मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित हों।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ