Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर पर ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के संबंध केन्द्र स्थापित करवाकर खरीद शुरू करने हेतु विशेष प्रयास किये गये।


 श्रीगंगानगर,। जिला श्रीगंगानगर के तहसील क्षेत्रा श्रीगंगानगर के हिन्दुमलकोट व कोठा ग्रामीण क्षेत्रा के काश्तकारो को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की फसल का बेचान करने हेतु सीमावर्ती राज्य पंजाब के केन्द्रो पर फसल लेकर जाना पड़ता था। हिन्दुमलकोट व कोठा ग्रामीण क्षेत्रा के काश्तकारो की उक्त समस्या की जानकारी प्राप्त होने पर सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ द्वारा हिन्दुमलकोट व कोठा ग्रामीण क्षेत्रा के काश्तकारो हेतु तहसील क्षेत्रा श्रीगंगानगर पर ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के संबंध केन्द्र स्थापित करवाकर खरीद शुरू करने हेतु विशेष प्रयास किये गये।

विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ के विशेष प्रयासो के फलस्वरूप वर्ष 2003 के उपरांत श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्रा के किसानों हेतु कृषि उपज मण्डी समिति, श्रीगंगानगर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद केन्द्र शुरू हो गया हैं। कृषि उपज मण्डी समिति श्रीगंगानगर में खरीद कार्य के प्रथम दिवस कार्य की शुरूआत विधायक द्वारा करवाया गया। इस दौरान विधायक द्वारा हिन्दुमलकोट क्षेत्रा के काश्तकार श्री प्रवीण धींगड़ा द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु लाई गई धान की फसल की खरीद अपनी उपस्थिति में करवाकर कार्य की औपचारिक शुरूआत करवाई गई।
इस दौरान मौके पर जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी,  संयुक्त निदेशक उपज मण्डी समिति श्री करणसिंह,  प्रवर्तन अधिकारी श्रीगंगानगर श्री सुरेश कुमार, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति श्रीगंगानगर श्री शिव सिंह भाटी, निजी सचिव श्री प्रतीक शर्मा व अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्रीगंगानगर श्री धर्मवीर डुडेजा, व्यापारी श्री विपिन अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र पाल बराड़, गुणवता निरीक्षक भारतीय खाद्य निगम श्री सुनील कुमार उपस्थित थे। इस दौरान मौके पर आये हुये उक्त क्षेत्रा के सभी उपस्थित किसानों द्वारा बताया गया कि किसान हित मे लिये इस कार्य से क्षेत्रा में धान उपजाने वाले किसानो को आर्थिक रूप से लाभ होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement