वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार‘‘ थीम पर आयोजित होगा विधिक सेवा शिविर
हनुमानगढ़, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा नालसा मॉडल स्कीम के तहत 13 नवंबर 2021 को नोहर में न्यायालय परिसर के सामने स्थित श्रीराम वाटिक पार्क में विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है जो ‘‘वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार‘‘ थीम पर रखा गया है। शिविर के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सफल आयोजन हेतु माननीय न्यायाधिपति श्रीमान् मनोज कुमार गर्ग, जज राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर, निरीक्षण न्यायाधिपति महोदय, न्यायक्षेत्र हनुमानगढ विधिक सेवा शिविर में पधारेंगे। विधिक सेवा शिविर में श्री संजीव मागो, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), हनुमानगढ़, श्री नथमल डिडेल, जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़ व श्रीमती प्रिती जैन, जिला पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़ एवं न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती संदीप कौर ने बताया कि शिविर में आमजन को माननीय नालसा व रालसा एवं केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वरारा वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ, वरिष्ठ नागरिक जिन्हें पेंशन नहीं मिली है आदि योजनाओं के अधीन पात्र व्यक्तियों का वांछित दस्तावेजात के साथ शिविर के दिन मौके पर ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन निर्धारित सरकारी शुल्क पर किया जावेगा। विधिक सेवा शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राईसाईकिल वितरित की जाएंगी व बालिकाओं को साईकिल का वितरण किया जाएगा। चिकित्सा विभाग द्वारा स्थाई निर्याेग्यता, मानसिक निर्याेग्यता की जांच शिविर में ही कर मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी किए जावेंगे तथा निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर में ही कर रिपोर्ट तैयार की जावेगी। इसके अतिरिक्त विधिक सेवा शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जावेगा जिसमें इच्छुक रक्तदाता अपना रक्तदान कर सकते हैं। अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, लाभ उपलब्ध करवाए जाएंगे।----------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे