इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना लम्बित आवेदनों का तीन दिवस में सभी बैंक करें निस्तारण- एलडीएम

 इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना


लम्बित आवेदनों का तीन दिवस में सभी बैंक करें निस्तारण- एलडीएम


हनुमानगढ़,। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना के लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण को लेकर जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री राज कुमार ने जिले के सभी बैंकों के नियंत्रण अधिकारियों और बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखा है। पत्र में एलडीएम ने सभी बैकों को आगामी तीन दिन में सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में लिखा है कि उक्त योजना में शून्य प्रगति पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई है। लिहाजा आगामी तीन दिवस के भीतर शत प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल करना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ