Advertisement

Advertisement

Sriganganagar -18 जीजी के शिविर में 301 नामांतकरण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

18 जीजी के शिविर में 301 नामांतकरण
श्रीगंगानगर, । राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत 18 जीजी (गोविन्दपुरा) में प्रशासन गांवों के संग अभियान सम्पन्न हुआ। शिविर में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ भी उपस्थित रहे तथा लाभार्थियों को अपने हाथों से स्वीकृति पत्र प्रदान किये। एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु की उपस्थिति व निर्देशन में कृषि विभाग के द्वारा राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2009 के अंतर्गत 2 लाख की राशि आर्थिक सहायता हेतु दी गई, राजस्थान रोडवेज विभाग द्वारा 32 पात्र जन को पास जारी किये गये, चिकित्सा विभाग के द्वारा 136 व्यक्तियों की जांच की गई तथा 115 व्यक्तियों को कोविड-19 द्वितीय डोज लगाई गई, राजस्व विभाग के द्वारा 301 नामांतकरण व 272 राजस्व खातों का शुद्धिकरण व आपसी सहमति से 7 प्रकरणों में कुल 31 लोगों को लाभान्वित किया गया व रास्ते के कुल 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया  तथा कुल 120 मूलनिवास व 66 जाति प्रमाण पत्रा जारी किये गये तथा आपसी सहमति से कुल 3 प्रकरणों में 25 व्यक्तियों को लाभ दिया गया तथा आयोजन विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 50000 की राशि स्वीकृत की गई तथा पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 20 पट्टे जारी किये गये तथा आयुर्वेद विभाग के द्वारा कुल 142 लोगों को औषधियां दी गई तथा सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा कुल 53 लोगों को अलग-अलग पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ दिया गया तथा वन विभाग के द्वारा कैम्प स्थल पर वृक्षारोपण करवाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement