Advertisement

Advertisement

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान 1 जनवरी से

 शुद्ध के लिये युद्ध अभियान 1 जनवरी से

जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन
श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 से जिले में व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि फूड सेफ्टी एवं स्टंडर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं अभियान के संचालन के लिये जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, डीएसओ, प्रबंध निदेशक सहकारी संघ हनुमानगढ़, उप विधि परामर्शी, मोबाईल खाद्य प्रयोगशाला का विश्लेषक एवं सहायक निदेशक लोक अभियोजन सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान हेतु उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के विशेष संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें एसडीएम, बीडीओ व तहसीलदार, टीम लीडर, पुलिस उपअधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी व डेयरी प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement