Advertisement

Advertisement

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 अभ्यर्थियों के लिये 24 धर्मशालाएं चिन्हित

 ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021

अभ्यर्थियों के लिये 24 धर्मशालाएं चिन्हित
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021 को लेकर अभ्यर्थियों को ठहरने के लिये 24 धर्मशालाएं चिन्हित की गई है, जिनमें अन्य जिलों से आने वाले अभ्यर्थी ठहर सकेंगे।
जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी व तहसीलदार दिव्या चावला ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर में पंचायती धर्मशाला, स्वामी समाज धर्मशाला आदर्श टाकिज के पास, हरियाणा भवन लक्कड़ मण्डी, नामदेव मंदिर आदर्श टॉकिज के पास, महावीर दल मंदिर सब्जी मण्डी, संत सभा बारात घर 25 एच ब्लॉक, खत्राी सेवा समिति धर्मशाला एच ब्लॉक, चितलांगिया धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाला, सोनी धर्मशाला, रामदेव धर्मशाला, भाटिया धर्मशाला, लीला धर्मशाला पुरानी आबादी, बहावलपुर धर्मशाला, 15 दुर्गा मंदिर बारात घर, गुरूद्वारा सिंह सभा, वाल्मीकी धर्मशाला, धानक धर्मशाला, हनुमान मंदिर एल ब्लॉक, गौड धर्मशाला, श्याम सत्संग भवन, महेश्वरी भवन, सैन समाज धर्मशाला, जीनगर धर्मशाला, राजपूत धर्मशाला चिन्हित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement