आज 216 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, जिला मुख्यालय पर 6 केन्द्र
श्रीगंगानगर,। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 4 दिसम्बर 2021 शनिवार को जिले के विभिन्न 216 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 6 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। सभी 216 केन्द्रों पर ऑफलाईन टीकाकरण किया जाएगा।जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण जरूर करवाएं। जिन नागरिकों की दूसरी डोज ड्यू है, वे दूसरी डोज का टीकाकरण करवाएं। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए गाईडलाईन की पालना व टीकारण जरूर करवाए।
आरसीएचओ डॉ0 एच.एस. बराड ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय, अर्बन पीएचसी नम्बर-2, अशोकनगर, गुरूनानक बस्ती, पुरानी आबादी तथा यूपीएचसी वार्ड 4 व 5 में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। प्रथम डोज के लिए 7616 तथा द्वितीय डोज के लिए 18505 डोज उपलब्ध है। डॉ0 बराड़ ने बताया कि कोविड-19 के दौरान टीकाकरण अभियान में जिन नागरिकों ने प्रथम या द्वितीय डोज का टीकाकरण नहीं करवाया है, ऐसे नागरिकों की पहचान घर-घर जाकर की जा रही है तथा उन्हें नजदीक के केन्द्र पर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे