चुनाव के दौरान आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के मध्यनजर रखते हुए 23 नवम्ब 2021 से 3 दिसम्बर 2021 शुक्रवार तक कुल 13 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किए गए, इनमें से एक अभियोग श्रीगंगानगर शहर क्षेत्रा में तथा 3 अभियोग श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में तथा दो अभियोग श्रीकरणपुर क्षेत्र में तथा दो अभियोग अनूपगढ़ व दो अभियोग सूरतगढ़ क्षेत्र में पंजीकृत किए गए है। इनके साथ साथ कुल 19 फरार मुल्जिमों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, इनमें से पांच मुल्जिम श्रीगंगानगर शहर क्षेत्र में, तीन मुल्जिम श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में, 5 मुल्जिम श्रीकरणपुर क्षेत्र में, 5 मुल्जिम अनूपगढ़ क्षेत्र में व एक मुल्जिम सूरतगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए है। अभियान के दौरान कुल 2 चालू भट्टी मय उपकरण जब्त तथा 2 कच्ची भट्टी नष्ट की गई तथा करीब 1700 लीटर लाहण नष्ट किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे