चुनाव के दौरान आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के मध्यनजर रखते हुए 23 नवम्ब 2021 से 3 दिसम्बर 2021 शुक्रवार तक कुल 13 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किए गए, इनमें से एक अभियोग श्रीगंगानगर शहर क्षेत्रा में तथा 3 अभियोग श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में तथा दो अभियोग श्रीकरणपुर क्षेत्र में तथा दो अभियोग अनूपगढ़ व दो अभियोग सूरतगढ़ क्षेत्र में पंजीकृत किए गए है। इनके साथ साथ कुल 19 फरार मुल्जिमों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, इनमें से पांच मुल्जिम श्रीगंगानगर शहर क्षेत्र में, तीन मुल्जिम श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में, 5 मुल्जिम श्रीकरणपुर क्षेत्र में, 5 मुल्जिम अनूपगढ़ क्षेत्र में व एक मुल्जिम सूरतगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए है। अभियान के दौरान कुल 2 चालू भट्टी मय उपकरण जब्त तथा 2 कच्ची भट्टी नष्ट की गई तथा करीब 1700 लीटर लाहण नष्ट किया गया।Friday, 3 December 2021

Home
Rajasthan
Rajasthan News
report exclusive srignaganagar
चुनाव के दौरान आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही
चुनाव के दौरान आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही
Tags
# Rajasthan
# Rajasthan News
# report exclusive srignaganagar
Share This
About report exclusive news
report exclusive srignaganagar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे