राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की हुई बैठक
श्रीगंगानगर, । राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के अन्तर्गत प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय सवीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में 20 प्रकरण मण्डी शुुल्क छूट एवं विद्युत कर छूट, विनियोजन अनुदान एवं रोजगार सृजन, अनुदान एवं स्टॉम्प ड्यूटी एवं भू-रूपान्तरण शुल्क छूट के 28 प्रकरण अनुमोदित किए गए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य श्री राजेन्द्र सिंह, रीकों के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री विनोद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत श्री आर. पी. वर्मा, उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री हरीश मित्तल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे