मतगणना के लिये नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को टेबल आवंटित

 मतगणना के लिये नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को टेबल आवंटित

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत जिला परिषद सदस्य की मतगणना के कार्य के लिये नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को टेबलों का आवंटन जोन वाईज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मतगणना 21 दिसम्बर को एसजीएन खालसा महाविधालय व एसजीएन खालसा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में होगी। जिला परिषद सदस्यों के मतगणना कार्य के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवंटित जोन वार टेबल पर जिला परिषद सदस्यों के उम्मीदवारों की मतगणना का कार्य सम्पादित करेंगे। पूर्व में जारी आदेशानुसार पंचायत समिति सदस्य की गणना के लिये उस पंचायत समिति में जितने जोन निर्धारित है, एक जोन के लिये एक टेबल निर्धारित की जायेगी। पंचायत समिति की प्रत्येक जोन की मतगणना निर्धारित एक ही टेबल पर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ