Advertisement

Advertisement

आयोग ने जिले में लगाये तीन पर्यवेक्षक

 आयोग ने जिले में लगाये तीन पर्यवेक्षक

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन पर्यवेक्षक लगाये है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अनूपगढ़, घडसाना व विजयनगर के लिये अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा जोधपुर श्री ओमप्रकाश बिश्नोई को, पंचायत समिति गंगानगर, सादुलशहर व करणपुर के लिये बीकानेर नगर विकास न्यास के सचिव श्री नरेन्द्र सिंह पुरोहित को तथा पंचायत समिति पदमपुर, रायसिंहनगर व सूरतगढ़ के लिये डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रजिस्ट्रेशन एण्ड स्टाम्पस् बीकानेर ऋषि बाला श्रीमाली को चुनाव पर्यवेक्षक लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement