4 दिसम्बर को 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे
नाम वापसी के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटनश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिये 4 दिसम्बर को सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर सूची का प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिये मतदान दल 11 दिसम्बर को, द्वितीय चरण के लिये 14 दिसम्बर को तथा तृतीय चरण के लिये 17 दिसम्बर को मतदान दल राजकीय भीमराव अम्बेडकर महाविधालय से प्रस्थान करेंगे तथा उसी दिन मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान केन्द्र तैयार करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 12 दिसम्बर को, द्वितीय चरण का 15 दिसम्बर को तथा तृतीय चरण का 18 दिसम्बर को मतदान प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे