उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 11 फरवरी को

 उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 11 फरवरी को

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए 21 अक्टूबर व 22 दिसम्बर के अनुसार आवेदन करने वालें साक्षात्कार की प्रक्रिया में 11 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय पदमपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने बताया कि तहसील पदमपुर की 8 ग्राम पंचायतों घमूडवाली, डेंलवा, 4 जेजे, 54 एलएनपी, 6 ईईए, 69 एलएनपी, रत्तेवाला, तामकोट के लिए निर्धारित तिथि को साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होने बताया कि आवेदन करने वाले 56 आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। सभी आवेदक निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत 11 ईईए के लिए माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश होने के कारण साक्षात्कार नही किए जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ