रेलवे में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के का टीकाकरण प्रारंभ
प्रथम दिन 156 बच्चों को लगाये टीके
श्रीगंगानगर,। केंद्र सरकार के आदेशानुसार सोमवार से उत्तर पश्चिम रेलवे के चिकित्सा विभाग द्वारा सभी रेलवे चिकित्सालयों में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के लिए अलग से आयोजित कर टीकाकरण आरम्भ कर दिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को केन्द्रीय चिकित्सालयए जयपुर में 82, अजमेर मंडल में 15, बीकानेर में 19 तथा जोधपुर मंडल में 40 बच्चों सहित कुल 156 बच्चों को कोवेक्सीन टीके की प्रथम डोज दी गयी। इस टीकाकरण के लिए पंजीकरण एक जनवरी 22 से प्रारंभ किया गया है। जिन बच्चों को कोवेक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, उनको केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 4 सप्ताह (28 दिन) के अन्तराल पर दूसरी डोज लगाई जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के कुशल दिशा निर्देशानुसार रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक वैक्सीनेशन की 1,77,000 से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं निर्देशानुसार वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे