Advertisement

Advertisement

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान: तीसरे दिन हनुमानगढ़ से भरे गए तीन सैम्पल

 शुद्ध के लिये युद्ध अभियान: तीसरे दिन हनुमानगढ़ से भरे गए तीन सैम्पल



हनुमानगढ़,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 से जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान शुरु कर दिया गया है। अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को हनुमानगढ़ में निरीक्षण की कार्यवाही की गई एवं तीन सैम्पल भरे गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देशन में सोमवार 3 जनवरी को भी जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहा। खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए आज खण्ड हनुमानगढ़ में खाद्य सामग्री का निर्माण एवं विक्रय करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। निरीक्षण दल में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव एवं डेयरी से सीनियर टैक्नीशियन दिलीप सिंह ने हनुमानगढ़ में खाद्य सामग्री को बनाने एवं बेचान करने वाले संस्थानों की जांच की एवं सैम्पल एकत्र किए। डॉ. शर्मा ने बताया कि पंवार मिष्ठान भण्डार रोडांवाली से रसगुल्ला मिठाई, जंक्शन स्थित रिलायंस स्टोर से फोर्चून ब्राण्ड का सरसों के तेल एवं श्री करणी मावा भण्डार कोहलां से मावा का सैम्पल एकत्र किया गया। दो संस्थानों से उपयोग में लिए जा रहे दूध की मौके पर ही स्पॉट की जांच करवाई, जो मौके पर सही पाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में अगर कहीं पर मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना मोबाइल नम्बर 75972-22000 अथवा वर्ट्सअप पर दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सूचना देने पर खाद्य पदार्थ की रिपोर्ट में सामग्री अनसेफ फूड पाया जाता है, तो सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम द्वारा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement