Advertisement

Advertisement

कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी

 कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना

ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी
श्रीगंगानगर, । कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत 12 वीं उतीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं हेतू https://hte.rajasthan.gov.in  पोर्टल पर 3 जनवरी से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है, ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है व योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईटः https://hte.rajasthan.gov.in के होम पेज पर उपलब्ध है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्रा, अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज की भली भांति अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने के लिये विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएं यथा जाति, मूल निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए, जिन विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया गया है, वे शीघ्र कार्यवाही करें। इसके अभाव में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement