अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई
हनुमानगढ,। पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र की अंतिम तिथि आगे बढा दी गई है। अब छात्रवृति के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमर सिंह ढाका ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत कोई भी अल्पसंख्यक विद्यार्थियों आवेदन कर सकता है। उन्होने बताया कि पात्र अभ्यर्थी को अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्था के संस्था प्रधान की सहायता से सम्पूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन करना होगा। आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप वेब पोर्टल www.scholarships.gov.in पर भरा जाएगा। श्री ढाका ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स नूतन (Fresh) एवं नवीनीकरण (Renewal) छात्रवृति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तथा संस्थान स्तर पर फर्स्ट लेवल वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे