विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘के दौरान अब तक
कुल 28 मुकदमें दर्ज तथा 8 मुल्जिमों की गिरफ्तारी
श्रीगंगानगर। आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के आदेशानुसार संपूर्ण राज्य में 25 जनवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 तक की अवधि के लिए ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ के तहत गंगानगर में भी अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबाकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया एवं सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल श्री जयप्रकाश के निर्देशन में 25 से 30 जनवरी 2022 तक जिले में अब तक आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही के दौरान करीब 43 बोतल देशी शराब, 387 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद तथा 4450 लीटर लाहण व चार कच्ची भट्टियां नष्ट की है। अभियान के दौरान कुल 8 मुल्जिमों की गिरफ्तारी की गई है तथा राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के अन्तर्गत कुल 28 अभियोग दर्ज किए गए है।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे