एक दिन में 34 कंटेनर
रेकों की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का रिकॉर्ड
श्रीगंगानगर,। व्यापार और उद्योग जगत के साथ निरंतर संपर्क और सार्थक संवादों के परिणामस्वरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिल्ली मंडल की माल ढुलाई और माल ढुलाई से आय में वृद्धि दर्ज की गई है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री दीपक कुमार ने बताया क दिल्ली मंडल ने 7 जनवरी को 34 रैक और 1318 वैगनों के एक दिन में अब तक की कंटेनर रैक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग हासिल की है, जो 23जनवरी 2021 को पिछले सर्वश्रेष्ठ 31 रैक और 1316 वैगनों से ज्यादा है। इसमें तुगलकाबाद, गढ़ी हरसरू जंक्शन, पातली, पलवल, असावती, भोड़वाल माजरी, भैली, राजलू गढ़ी, दिवानाए और मोहिउद्दीन पुर से लोड होने वाले कंटेनर रैक शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये दिल्ली मण्डल के सीनियर डीओएम मण्डल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के हेड श्री आर.के. श्रीवास्तव की टीम निःसंदेह बधाई की पात्रा हैं
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे