एलएनटी के कार्यो को लेकर जांच कमेटी गठित
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने एक आदेश जारी कर शहर में एलएनटी कम्पन्नी के कार्यो की जांच के लिए पूर्व गठित कमेटी की निरंतरता में एक जांच कमेटी गठित की है। नगर विकास न्यास की सचिव डॉ0 हरीतिमा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता श्री सुमन मिनोचा, पेयजल के अधीक्षण अभियन्ता श्री पी.सी. मिढ्ढा, नगर परिषद के आयुक्त श्री सचिन यादव सदस्य, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता श्री मंगत सेतिया को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति आगामी 10 दिवस में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे