6 मेडिकल स्टोर से एनडीपीएस दवाईयों की स्वीकृति विड्रो एवं 1 निरस्त
श्रीगंगानगर, । औषधि नियंत्राक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 6 मेडिकल स्टोर से एनडीपीएस दवाईयों की स्वीकृति विड्रो की गई है तथा एक अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया हैं।सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि जीगर एन्टरप्राईजेज गुरूद्वारा बिल्डिंग श्रीगंगानगर, अग्रवाल मेडिकल एजेन्सीज सादुलशहर, स्टरलाईट बायोटेक्ट 94 पी ब्लॉक श्रीगंगानगर, शान्ति मेडिकोज अम्बिका एन्क्लेव द्वितीय श्रीगंगानगर, समर मेडिकल हॉल रायसिंहनगर तथा ऑप्टिमिस्टिक ड्रग प्वाईंट पुरानी आबादी श्रीगंगानगर से 12 एनडीपीएस, शैड्यूल एच-1 दवाईयों की स्वीकृति विड्रो कर ली गई है। इसी प्रकार गेदर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर संघर का अनुज्ञापत्र निरस्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे