जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
एडीएम ने दिए प्रकरणों में समुचित कार्रवाई के निर्देशश्रीगंगानगर, । जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न प्रकरणों में समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, नगर परिषद, जल संसाधन विभाग दक्षिण खंड, उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, उपखंड अधिकारी सूरतगढ़, नगर पालिका सादुलशहर और तहसीलदार (राजस्व) श्रीविजयनगर से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा हुई।
सभी प्रकरणों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त करते हुए एडीएम सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया ने अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि विचाराधीन प्रकरणों की जांच रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में पेश की जाए। समय पर जांच रिपोर्ट नहीं आने से ऐसे प्रकरणों के निस्तारण में विलंब होता है। इस दौरान लंबित प्रकरणों पर भी चर्चा करते हुए एडीएम सिटी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इन प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार, एसडीएम श्री उम्मेदसिंह रतनू, पीएचईडी के एसई श्री पीसी मिड्ढा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, नगर विकास न्यास की सचिव डॉ. हरीतिमा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, जिला पुलिस से श्री ओम प्रकाश चौधरी, पीडब्ल्यूडी एसई श्री सुमन बिनोचा, एक्सईएन श्री अमरीक सिंह और जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे