कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया जाएगा गणतंत्रा दिवस समारोह
कार्यक्रम आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
श्रीगंगानगर,। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 का समारोह कोरोना गाईडलाइन के साथ मनाया जाएगा। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार ने बताया कि राज्य सरकार की कोरोना गाईडलाइन के साथ गणतंत्रा दिवस समारोह डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में 26 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में 8 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात 8.30 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात मार्च पास्ट और परेड की सलामी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा। इसके पश्चात बैंड का वादन किया जाएगा। समारोह से पूर्व अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को होगा। कार्यक्रम में कोराना जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला स्तरीय विभागों द्वारा झांकियां कार्यक्रम में दिखाई जाएंगी और नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह 3 रंगों के गुब्बारों से सुसज्जित होगा। कोरोना की वजह से पारितोषिक कार्यक्रम नहीं होगा, परंतु विभागीय अधिकारी सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के नाम 18 जनवरी तक भिजवा सकेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त सभी कार्यक्रम राज्य सरकार की कोरोना गाईडलाइन के अनुसार संपादित किए जाएंगे। अगर राज्य सरकार द्वारा कोराना की वजह से नई गाईडलाइन जारी की जाती है तो उसके अनुसार कार्यक्रमों में बदलाव किया जा सकता है।
इस अवसर पर एडीएम सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया, एडिशनल एसपी श्री सहीराम बिश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव डॉ. हरीतिमा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नु, नगर परिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जीआर मटोरिया, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन श्री पवन यादव, डीईओ श्री हंसराज यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे