Advertisement

Advertisement

कन्या महाविद्यालय में युवा चेतना सप्ताह का आगाज



श्रीगंगानगर, । चौधरी बल्लू राम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय श्री गंगानगर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में युवा चेतना सप्ताह का आगाज हुआ। युवा चेतना सप्ताह के प्रथम दिवस पर स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेविकाओं को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्राीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना जयपुर के निर्देशानुसार परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए खो खो एकबड्डी इत्यादि परंपरागत खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय में युवा चेतना सप्ताह राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों प्रभारी डॉ. विभा तिवारी, श्री गुरप्रीत सिंह एवं श्रीमती गरिमा यादव के निर्देशन में मनाया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement