घुमंतु जातियों के आवासहीन बीपीएल परिवारों को मिलेगी आवास के लिए सहायता
बीकानेर, । विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतु जातियों के ग्रामीण क्षेत्रों के आवासहीन बीपीएल परिवार आवास सहायता के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतु जातियों के ग्रामीण क्षेत्रों के आवासहीन बीपीएल परिवारों को आवास सहायता के लिए वर्ष 2021- 22 से नवीन योजना लागू की गई है । जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं में जिले के आवासहीन विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतु 15 समुदाय ( बावरी, कंजर, सांसी, नट, भाट, गाड़िया लोहार, रैबारी, जोगी, कालबेलिया आदि के) ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बीपीएल परिवारों को आवास के लिए अनुदान यह सहायता राशि दी जाएगी । इस योजना के लिए आवेदन शपथ पत्र और आवश्यक दस्तावेजों की सूची के लिए जिला कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
----------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे