पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान पे-मैनेजर के माध्यम
श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार द्वारा माह दिसम्बर 2021 से पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान पे-मैनेजर के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है।जिला कोषाधिकारी श्री लेखराज खत्री ने बताया कि पेंशनर्स की सुविधा हेतु विभाग द्वारा एक वेबसाइट https://pension.raj.nic.in शुरू की गई है। वेबसाइट के माध्यम से पेंशनर्स सर्विस में क्लिक कर द्वितीय ऑफशन में जाकर पेंशनर लोगिंग कर सकता है, जिससे पेंशन द्वारा प्रथम बॉक्स में अपना पीपीओ नम्बर तथा द्वितीय बॉक्स में बैंक अकाउन्ट के आखरी चार डिजिट डालने के बाद कैप्च वेल्यू फीड करके लॉग इन किया जा सकता है। इसके द्वारा पेंशर अपनी चालू माह की पेंशन स्लिप डाउनलोड कर सकते है तथा कम्पलिट फाइनेंशिअल ईयर स्टेट्स में वित्तीय वर्ष 2020-2021 का सम्पूर्ण पेंशन विवरण देख सकते है तथा उसको डाउनलोड भी कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे