समेजा कोठी पुलिस ने डोडा पोस्त डंठल सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

समेजा कोठी।(सतवीर सिंह)मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत बीते रविवार को समेजा कोठी पुलिस ने दौराने गश्त डोडा पोस्त डंठल सहित एक व्यक्ति को काबू किया है।समेजा कोठी थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुल्जिम कुलदीप कुमार पुत्र पुरखा राम जाति कुम्हार उम्र 34 साल निवासी भादवावाली को डोडा पोस्त डंठल कुल वजन 10.176 किलोग्राम मय कार अल्टो एल एक्स आई नंबर डीएल 7 सी ई 3492 सहित गिरफ्तार किया है।जिस पर मुकदमा नंबर 13/2022 धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।आगे की जांच थाना अधिकारी मुकलावा द्वारा कि जा रही हैं।कार्यवाही में समेजा थाना अधिकारी करतार सिंह, ए एस आई गुल्लाराम, हनुमान प्रसाद , कानि.राकेश कड़वा,राकेश कुमार व चालक बाबूलाल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ