Advertisement

Advertisement

निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित

निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित 
12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में किया गया सम्मानित 
नवमतदाताओं को "मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार हैं" के नाम का बैज लगाकर और मतदाता पहचान पत्र देकर किया सम्मानित 


हनुमानगढ़। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित गया। साथ ही नव मतदाताओं को "मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार हैं" के नाम का बैज लगाकर और मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में इनको किया सम्मानित- 
 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2022 में उत्कृष्ट कार्य करने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा और डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने श्री रणजीत बिजारणियां, उपखंड अधिकारी पीलीबंगा, श्री विशाल चौहान सूचना सहायक पीलीबंगा,श्री अनमोल शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर एन.एम. पी.जी.महाविद्यालय,श्री ललित स्वामी प्राचार्य एम.डी. महाविद्यालय थालड़का, स्वीप कार्यों के लिए श्री पदमेश सिहाग जिला परिषद,श्री तरसेम कुमार सूचना सहायक,श्री पवन स्वामी सूचना सहायक नोहर, श्री रविंद्र कुमार सूचना सहायक, स्काउट रोवर श्री सोहनलाल गोदारा को सम्मानित किया।

 इनके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पंजीकरण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ श्री हनुमान प्रसाद,श्री सुभाषचंद्र,श्री बाबूलाल,श्री राजेंद्र कुमार,श्री वेदप्रकाश,श्री रजीराम,श्री राम खिलाड़ी मीणा, श्री नरेन्द्र कुमार,श्री दलीप सिंह व श्री धनराज को प्रशंसा पत्र और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री एम.पी. सिंह और निर्वाचन शाखा के श्री हंसराज वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम में नवमतदाता विशाल, मोनिका, मंजू बाला, विक्रम, संचिता इत्यादि को "मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार हैं" के नाम का बैज लगाकर और मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती देवठिया ने कहा कि सम्मानित होने वाले कार्मिकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में बेहतरीन कार्य करके जिले को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई है। लिहाजा जिले का राज्य स्तर पर सम्मान किया जा रहा है। बीएलओ इत्यादि अपना कार्य नाम जोड़ने से शुरू करके उनके मताधिकार बताने और सबसे ज्यादा वोटर्स जोड़ने का अति महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2022 में जिले में 36869 युवाओं को पंजीकरण अभियान से जोड़ा गया है। 

सीईओ जिला परिषद और स्वीप प्रभारी श्री अशोक असीजा ने कहा कि जिले में बीएलओ बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। फिल्ड में स्वीप गतिविधियों समेत अन्य अहम भूमिका निभाते हैं। लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण निभाते हुए इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने जो राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रखी थीम के अनुरूप भविष्य में भी कार्य करेंगे। 

डीआईजी स्टाम्प श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग में किए गए नवाचारों से सभी को अवगत करवाया गया चो भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण होंगे। जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने वालों को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह कार्य करते रहे औऱ अपना अमूल्य योगदान लोकतंत्र के इस महायज्ञ में दें। 

इससे पहले निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री हंसराज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाने और भारत निर्वाचन आयोग के गठन को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आय़ोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था। लिहाजा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 1950 को भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर के रूप में इस्तेमाल किया गया है। श्री वर्मा ने ई-इपिक, केवाईसी इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement