12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल को ''एनुअल स्टेट अवार्ड'' से किया गया सम्मानित
जयपुर शासन सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया गया सम्मानित
हनुमानगढ़, ।निर्वाचन संबंधी कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान को लेकर 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल को ''एनुअल स्टेट अवार्ड'' से सम्मानित किया गया। जयपुर शासन सचिवालय में मंगलवार को आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री प्रेम सिंह मेहरा द्वारा श्री डिडेल को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में विशिष्ट सचिव आयोजना एवं तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीगंगानगर श्री जाकिर हुसैन, जल जीवन मिशन राजस्थान के मिशन निदेशक एवं तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजमेर श्री प्रकाशराज पुरोहित, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चूरू एवं तत्कालीन जिला कलक्टर करौली श्री सिद्धार्थ सिहाग, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अलवर श्री नन्नूमल पहाड़िया, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार आयुक्त एवं तत्कालीन कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री संदेश नायक, जेवीवीएनएल सचिव एवं तत्कालीन उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) जयपुर श्री जगजीत सिंह मोगा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन विभाग जयपुर श्री पुनीत कोहली को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय पर सम्मान पाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से केवल 7 अधिकारियों को जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। शेष सभी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे