उन्नत भारत अभियान के तहत कोरोना जागरूकता

 उन्नत भारत अभियान के तहत कोरोना जागरूकता

श्रीगंगानगर, । चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के उन्नत भारत अभियान के तत्त्वावधान में चयनित गांवों में गुरुवार को कोरोना से बचाव हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ0 आशा शर्मा के निर्देशन में और डॉ0 डीपी सिंह के नेतृत्व में समिति ने गांव 3बी, 5बी, 7जैड, 9जैड व 11जैड में विभिन्न स्थानों पर कोरोना जागरूकता हेतु बैनर लगाए तथा मास्क वितरित किए।
  इस कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान नोडल गुरप्रीत सिंह, समिति प्रभारी डॉ0 आशाराम भार्गव, जसवीर सिंह, जयकिशन के साथ दयानंद ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ