वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर
आपका विश्वास हमारा प्रयासजिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका का किया लोकार्पण
श्रीगंगानगर,। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग और नीति निर्धारण प्रकोष्ठ तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, पूर्व राज्यमंत्री एवं करणपुर विधायक श्री गुरमीत सिंह कुन्नर, गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ व जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाहॉल में वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका आपका विश्वास हमारा प्रयास का लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर सहायक निदेशक जनसम्पर्क श्री अनिल कुमार शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित उपस्थित थे।
जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका में श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत हुए विकास कार्यों को दर्शाया गया है। श्रीगंगानगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, सड़कों का विकास, जिला चिकित्सालय सहित चिकित्सीय संस्थाओं में हुए विकास कार्यों, जल जीवन मिशन सहित जिले में हुए अनेक विकास कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया है।
प्रभारी मंत्राी ने की उड़ान योजना लॉन्च
आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने उड़ान योजना के तहत बालिकाओं को नेपकिन किट प्रदान कर योजना को लॉन्च किया। यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो बालिकाओं में स्वच्छता एवं उनके स्वास्थ्य को लेकर कारगर साबित होगा। उड़ान योजना के लॉन्च के अवसर पर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्री विजय कुमार उपस्थित थे।
जिला स्तरीय एनवॉयरमेंट प्लान का भी विमोचन
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभग की ओर से जिला स्तरीय एनवॉयरमेंट प्लान का भी विमोचन किया गया। विभाग की ओर से एसीएफ श्री अंशुल गुप्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे