महिला वर्ग में विश्वविद्यालय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियन
श्रीगंगानगर, । महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की 17वीं अन्तर महाविद्यालय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2022 में राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीगंगानगर चैम्पियन रहा। यह प्रतियोगिता डी.ए.वी. महाविद्यालय, श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित करवायी गई।
डॉ. रेखा भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमारी पूजा रानी ने 47 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, कुमारी प्रिंसपाल ने 52 किलोग्राम वर्ग मे रजत पदक, कुमारी प्रियंका ने 57 किलोग्राम में रजत पदक, कुमारी खुशपाल कौर ने 72 किलोग्राम में रजत पदक, कुमारी ग्रेसी ने 84 किलोग्राम में स्वर्ण पदक तथा कुमारी ममता ने 84 प्लस किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा, डॉ. रजनी शर्मा, खेल समिति प्रभारी डॉ. डी.पी. ंिसंह तथा खेल समिति के अन्य सदस्य डॉ, पूनम सेतिया, डॉ. किरण दीप, डॉ. श्याम लाल, डॉ. सुनील कुमार और महाविद्यालय के समस्त सदस्य एवं सदस्यों ने पूरी टीम तथा खेल प्रभारी डॉ. रेखा भारद्वाज को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे