Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर राजस्व अधिकारियों की बैठक

 राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर राजस्व अधिकारियों की बैठक


लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों को भी निस्तारित करवायेंः एडीजे श्री वर्मा
श्रीगंगानगर,। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री पवन कुमार वर्मा ने आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिले के राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमे सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित करने, रेफर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के राजस्व मामले, पैमाइश एवं डिवीजन ऑफ होल्डिंग सहित राजीनामा योग्य कोई भी प्रकरण रेफर किया जा सकता है। जिन प्रकरणों में न्यायालय की राय में प्री कॉउंसलिंग या डोर स्टेप कॉउंसलिंग करवाई जाना उचित हो उनकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें ताकि उनकी प्रभावी कॉउंसलिंग करवाई जा सके। प्राधिकरण की ओर से कॉउंसलिंग हेतु पैनल अधिवक्ता ओर प्रशिक्षित मध्यस्थों को लगाया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु पीएलवीज को लगाया गया है। बैठक को एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने सभी राजस्व अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस बैठक में जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व न्यायालयों के अधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement