विधायक गौड़ ने नेहरा नगर में 20 लाख की लागत से किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं: श्री गौड़
श्रीगंगानगर,। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा है कि नेहरा नगर में सीसी सड़कों का निर्माण होने से आम जनता को बेहद राहत मिलेगी। श्री गौड़ सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने बताया कि दो सड़कों के निर्माण पर 20 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी। जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करवाए जा रहे हैं। गत 3 वर्षों में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए श्री गौड़ ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज के बाद नर्सिंग और एग्रीकल्चर कॉलेज भी इसी सरकार की देन है।
सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पर मोहल्लावासियों की ओर से विधायक श्री राजकुमार गौड़ का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद विजेंद्र स्वामी, पप्पू चौधरी, महेंद्र बंसल, मनीष गोदारा, जेठाराम, रोहित बत्रा, ताराचंद ओझा, सीतादेवी पंच, मोहित ओझा, हेमराज चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे