कन्हैया लाल बागड़ी को पुत्री रत्न प्राप्ति हुई

 कन्हैया लाल बागड़ी को पुत्री रत्न प्राप्ति हुई


समेजा कोठी।गुरुकुल कोचिंग अकेडमी संचालक कन्हैया लाल बागड़ी के घर प्यारी बेटी ने जन्म लिया है।
कन्हैया लाल नन्ही सी परी के पापा बनने पर बहुत ही खुश हैं।रिश्तेदार व शुभचिंतक पूरे बागड़ी परिवार को लक्ष्मी आगमन के शुभ अवसर पर बधाईयां प्रेषित कर रहे हैं।हमारी तरफ से भी प्यारी बच्ची के जन्म पर पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।

आज हमारे आंगन देखो,
खुशियों की बहार है छायी।
बेटी रूप धर आज लक्ष्मी,
जो हैं भवन हमारे आयी।

छोटी छोटी आंखे तेरी,
मखमल सी कोमल काया है।
प्यारी-प्यारी नाक देखकर,
मन में अमिट प्रेमआया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ